और जब यज्ञ स्थल तक पहुंची थी गंगा नदी की धारा
बलिया। वैसे तो पकड़ी धाम स्थित मां काली के मंदिर की महिमा ही अपार है और उससे जुड़े तमाम किस्से और कहानियां भी विख्यात हैं, लेकिन यह रोचक प्रसंग उस समय का है जब मंदिर की स्थापना के उपरांत वहां शतचंडी यज्ञ का आयोजन पुजारी राम बदन भगत द्वारा किया गया था।
बात वर्ष 2008 की है, जब पकड़ी धाम स्थित मां काली मंदिर परिसर में यज्ञ का आयोजन हुआ था। लोग बताते हैं कि उस समय यज्ञ के लिए कलश में यज्ञ के लिए जल भरने की तैयारी चल रही थी। तभी भगत ने कहा कि मां काली की महिमा होगी तो गंगा जी स्वयं यहां आएंगी और यज्ञ के लिए जल उपलब्ध कराएंगी। लोग बताते हैं कि उस समय गर्मी का मौसम था और गंगा नदी यज्ञ स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर थी, लेकिन आश्चर्य की बात रही कि कलश यात्रा से पहले ही गंगा नदी में बाढ़ आ गई और गंगा नदी का जल यज्ञ स्थल तक पहुंच गया। ऐसे तमाम किसी मंदिर और मां काली की महिमा के बारे में लोगों द्वारा बताए जाते हैं।
डेस्क
No comments