विश्व एड्स दिवस पर इस महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
रेवती (बलिया)। विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रीबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे गोपाल जी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रविवार को जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली गोपाल जी महाविद्यालय से प्रारंभ होकर रेवती बाजार, थाना के रास्ते पुनः वापस गोपाल जी महाविद्यालय पर सभा के रूप मे परिणित हो गई। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक डॉ. बद्रीराज यादव ने कहा कि एड्स मुख्य रुप से असुरक्षित यौन संबंध और संक्रमित सुई और संक्रमित रक्त से फैलता है। एच आई वी संक्रमित व्यक्ति से कोई भेद भाव नही करना चाहिए । डा. द्वारा छात्राओ को सैनेटरी पैड वितरित किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्र छात्राओ से जीवन मे सतर्क रहने का अनुरोध किया गया। सतर्कता कार्यक्रम अधिकारी/ रेड रीबन क्लब नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका को बताया की आप सभी जीवन मे अपने आपको अनुशाषित और नियंत्रण मे रहे यह स्वास्थ का मूल मंत्र है।
उक्त कार्यक्रम मे महाविद्यालय परिवार के डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ राम मनोहर यादव डॉ सूर्यकांत सावन, डॉ समीक्षा श्रीवास्तव, डा. काशीनाथ सिंह, प्रियंका गुप्ता , कार्यालय अधीक्षक राजीव रंजन श्रीवास्तव शशिकांत श्रीवास्तव एवं अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।
पुनीत केशरी
No comments