जाके राखों साइयां,मार सके ना कोय..,स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकराई,गाड़ी के उड़े परखच्चे, चालक को आई मामूली चोट
गड़वार (बलिया) जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…यह कहावत गड़वार त्रिमुहानी स्थित हनुमान मंदिर के समीप स्थित बुधवार की रात में देखने को मिली। टक्कर इतना बेजोड़ था कि उसमें किसी का बचना नामुमकिन था, स्विफ्ट डिजायर कार दो पेड़ों के बीच त्रिशंकु की तरह लटक गई और इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन ऊपर वाले की मर्जी,चालक को मामूली चोटे आई।बताया जा रहा है कि चालक फेफना की ओर से नगरा की ओर अपने गांव जा रहा था,तभी गड़वार त्रिमुहानी स्थित हनुमान मंदिर से 100 मीटर दूर फेफना रोड में उसकी कार पेड़ से जाकर टकरा गई। टक्कर देखने के बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि इसमें कई लोगों की मौत हो चुकी होगी, लेकिन चालक को मामूली चोटे आई।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments