राधाकृष्ण एकेडमी के बच्चों को पुलिस द्वारा पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ
दुबहर, बलिया : दुबहर पुलिस द्वारा प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा उसी क्रम में सवरूबांध स्थित राधा कृष्ण अकैडमी के छात्र/छात्राओं को दुबहर थाने के उप निरीक्षक काली शंकर तिवारी और मय हमराही गण और विद्यालय के कर्मचारियों की उपस्थितियों में विद्यालय के बच्चों को यातायात के नियम के बारे में अवगत कराया गया और बिना हेलमेकम,18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने की नसीहत दी उपनिरीक्षक ने कहा कि देश में प्रायः सड़क हादसा बिना हेलमेट, नाबालिक उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाने से होती है इस पर वहां उपस्थित छात्राओं को विद्यालय छोड़ने आए अभिभावकों से भी यातायात नियम का पालन करने की अपील की। इस मुहिम से क्षेत्र में दुबहर पुलिस को भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
रिपोर्ट त्रयंबक पाण्डेय गांधी
No comments