तहसीलदार के औचक निरीक्षण में रैन बसेरा में नही जल रहा था लाईट
रेवती (बलिया) । जिला अधिकारी बलिया के निर्देश पर ठंड में रैन बसेरा की स्थिति का औचक निरीक्षण करने निकले तहसीलदार बांसडीह निखिल शुक्ला को नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर 6 के बीज गोदाम के पास स्थित रैन बसेरा में न तो लाईट जलता मिला और न अलाव ।
सोमवार की देर सायं तहसीलदार बांसडीह रैन बसेरा पर पहुंचे तो कमरे में आधा दर्जन बेड पर गद्दा बिछा था। किन्तु कमरे में अंधेरा था। बाहर अलाव भी नही जल रहा था। नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा पर नियुक्त महिला कर्मी किरन देवी से लाईट न जलने की बात पूछने पर बताया कि चेन्जर में कुछ प्राब्लम है। उन्होंने बाहर तत्काल अलाव जलाने हेतू निर्देशित किया। इस दौरान सभासद अजय वर्मा, प्रधान विसुनपुरा अर्जुन चौहान आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments