Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया के बीएसटी ढाले से रामपुर कोड़रहा तक पौने दो किलोमीटर लंबाई में पुनर्निर्माणाधीन सड़क का काम मानक के अनुरूप नहीं होने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण रोका




बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के बीएसटी ढाले से रामपुर कोड़रहा तक पौने दो किलोमीटर लंबाई में पुनर्निर्माणाधीन सड़क का काम मानक के अनुरूप नहीं होने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण रोक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अखण्ड भारत समाचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो में ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क का निर्माण मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। पुनर्निर्माण के नाम पर सरकारी धन की लूटपाट की जा रही है। सड़क का निर्माण कार्य रोकवाने वाले रामपुर कोड़रहा गांव निवासी विजय यादव, हरीश यादव, उमेश यादव, अमरजीत यादव, आशीष यादव आदि लोगों ने बताया कि विधायक निधि से लगभग 50 लाख रुपए की लागत से 1700 मीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण सड़क को गड्डा मुक्त करने के लिए पिच कराया जा रहा है। पीच के नाम पर तारकोल व गिट्टी छिड़का जा रहा हैं। सड़क पर गड्ढे बरकरार है। लोगों ने इस संदर्भ में कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिकारियों से शिकायत की है। इसकी जांच हो। उसके बाद ही इसका निर्माण कार्य हो। इस बाबत पूछने पर कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के सहायक अभियंता रोली विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण मानक का अनुपालन नहीं होने के कारण रोका था। मैं स्वयं मौके पर गई थी। मानक सुधार कर सड़क को दोबारा बनाने का निर्देश दिया है। सड़क का निर्माण कार्य मानक के अनुसार ही होगा।



By- Dhiraj Singh

No comments