बाईक की टक्कर से मृत अज्ञात वृद्ध की दूसरे दिन हुई शिनाख्त
रेवती (बलिया)। रेवती बैरिया मार्ग पर शेमुषि विद्यापीठ के समीप मंगलवार की देर सायं बाईक की टक्कर से मृत साइकिल सवार 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की शिनाख्त दूसरे दिन बुधवार को लल्लन पासवान निवासी गांव नारायणगढ़ के रूप में हुई। पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ 281,116 सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
मृतक लल्लन पासवान मुड़ाडीह गांव में अपने भगीना के मांगलिक कार्यक्रम के बाद साईकिल से अपने गांव नारायणगढ़ जा रहे थे। शेमुषि विद्यापीठ के समीप अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां डा. द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद बाईक सवार बाईक सहित फरार हो गया।
पुनीत केशरी
No comments