Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण कर परखी हकीकत

 


गड़वार (बलिया) जिले में रविवार को सीएचसी एवं पीएचसी पर लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा०योगेन्द्र प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अति.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़वार में चाक चौबंद व्यवस्था देख डिप्टी सीएमओ ने सराहना की। स्वास्थ्य मेलों की हकीकत परखने के लिए डा०योगेन्द्र दास सुबह 11बजे अति.प्रा.स्वा.केन्द्र गड़वार का औचक निरीक्षण किया। यहां स्वास्थ्य कर्मी व्यवस्थित ढंग से स्टाल लगाकर मरीजों की जांचों से लेकर अन्य सुविधाएं प्रदान करते मिले। डिप्टी सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों के पंजीकरण रजिस्टर व इमरजेंसी की भी बारीकी से जांच की।साथ ही अस्पताल में आए मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जानकारी की। वहीं प्रसव कम होने पर एएनएम नम्रता सिंह को फटकार लगाई और प्रसव बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।साथ ही बाहर गंदगी देखकर नाराजगी जताई। इस अवसर पर डा०सिद्धार्थ सिंह,कमलेश कुमार,नम्रता सिंह,मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments