घुरे से छिटकी चिनगारी से चार रीहायशी मड़हे जलकर खाक
मनियर, बलिया । क्षेत्र के खुटहा गांव में शुक्रवार कि सुबह सात बजे घुरे से छिटकी चिनगारी से लगी आग में चार लोगो के रीहायसी मड़हे जल कर राख हो गये उसमें रख़ा खाने पीने का सारा समान जल कर राख हो गया आस पास के लोगो के मदद से आग पर काबु पाया गया । बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी विजयी यादव के मड़हे में सुबह सात बजे घुरे से चिटकी चिनगारी ने आग पकड़ ली जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक रीहायसी मड़हे धु धु कर जलने लगा । घर के लोगो ने शोर मचाना सुरू कर दिया अभी लोग पहुचते तबतक उक्त गांव निवासी हरे रामयादव ,विजयी यादव ,गौरी शंकर यादव व सुदमा यादव के मड़हे को पकड़ लिया ।हो हल्ला के बाद आस पास के लोग पहुचे तब तक उसमें रखा गेहूं ,कपड़ा, सहित सारा समान जल कर राख हो गया कडा़के कि ठंड़ मे खुले आसमान में लोग जीवन जीने को मजबुर है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments