आठ वर्ष से जर्जर पड़ी सड़क को बनवाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता
मनियर, बलिया । क्षेत्र के बड़ागाँव मुख्य बाज़ार से जिगीरसर होते हुए खड़सरा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को संपर्क करने वाली सड़क लगभग 8 वर्षों से जर्जर स्थिति में है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने लंबे समय से पत्राचार के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक,क्षेत्रीय सांसद सहित जिले के समस्त आला अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था।लेकिन किसी के भी कानों तक जूं नहीं रेगा आलम यह है कि सड़क पर हमेशा धुल उठता है।बड़े बड़े गड्ढों में सड़क तब्दील हो गई है। आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।लेकिन इस सड़क का सूध लेने वाला कोई नहीं है।जिससे क्षुब्ध होकर क्षेत्र के बड़ा गाँव निवासी टीडी कॉलेज के छात्र नेता रोहित देव सिंह माही अपने साथियों के साथ आमरण अनशन पर गुरूवार को बैठ गये।जिसका क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत कर उनके इस फैसले को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।इस दौरान मुख्य रूप से राजू राजभर,अशोक कुमार,संजय राजभर,लाल बहादुर लालू,अजीत वर्मा,श्रीकांत सिंह,संतोष चौहान,विनोद कुमार पासवान आदि दर्जनों लोग अनशन करता रोहित देव सिंह माही के सहयोग में मंच पर आसीन हो गए धरने का समर्थन में सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधी नीरज सिह गुडु ,काग्रेश नेता पुनीत पाठक व सत्ताधारी दल भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर का भी समर्थन मिला।कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार पासवान तथा संचालन कामरेड राजू राजभर ने किया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments