निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डा संजय निषाद के नेतृत्व में एक जनवरी को रेवती से निकलेगी संवैधानिक अधिकार यात्रा रैली - मिठाई लाल निषाद
रेवती (बलिया) । केवट, मल्लाह, तुरहा,राजभर, कश्यप ,कहार आदि विभिन्न जातियों को पिछडी से अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए भाजपा में सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डा. संजय निशाद के नेतृत्व में रेवती बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर से सुबह 11 बजे से संवैधानिक अधिकार यात्रा निकलेगी । जो सहतवार बांसडीह,हालपुर,घोघा के रास्ते बाईक से मुडियारी में सभा में परिवर्तित होगी।
उक्त बातें निषाद पार्टी आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष मिठाई लाल निषाद व निषाद पार्टी के विधानसभा बांसडीह के नेता अजय शंकर पांडेय " कनक" ने संयुक्त रूप से मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्र प्रतिनिधियों से कही। कहा कि दिल्ली , उड़िसा, पश्चिम बंगाल मे एस टी के रूप में लागू है किन्तु उत्तर प्रदेश व बिहार में अभी पिछला वर्ग में शामिल हैं। राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा इसे एएटी में शामिल करने का अनुमोदन कर दिया गया है। इन जातियों के,लाभ ,सम्मान व न्याय दिलाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। जिससे न्याय पालिका, कार्य पालिका में इन जातियों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। भाजपा व निशाद पार्टी के बीच अटूट गठबंधन है हमे आशा है कि भविष्य में हमें अनुसूचित जाती का दर्जा अवश्य प्राप्त होगा। इस दौरान निषाद पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र मिश्र,गोलू पटेल, शंभू कान्त तिवारी आदि मौजूद रहे। निषाद पार्टी विधान सभा के नेता कनक पांडेय ने क्षेत्रवासियों से संवैधानिक अधिकार यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।
पुनीत केशरी
No comments