एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस पर मामले आए तीन,एक का हुआ निस्तारण
रेवती (बलिया)। शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में एसडीएम बैरिया सुनील कुमार की अध्यक्षता तथा सीओ बैरिया मु. उस्मान की उपस्थिति में आयोजित थाना समाधान दिवस पर भूमि विवाद व रूपए के लेन देन से संबंधित तीन मामले आए जिसमे कस्बा रेवती निवासी किरण देवी का सुशील कुमार अध्यापक से रूपए का लेन-देन था जिसका मौके पर निस्तारण किया गया। अचलगढ गांव निवासी दीनानाथ ओझा तथा शशि ओझा के बीच रास्ते का तथा छपरासारिव गांव में फुलझरिया देवी व लल्लन पांडेय के बीच जमीन संबंधी विवाद का समाधान नही हो पाया। इस दौरान थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला,राम सकल यादव,लाल मणि सरोज, प्रधान आशुतोष सिंह लालू, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments