शोतोकान कराटे एसोसिएशन के सीनियर खिलाड़ी सुमित पाठक एवं एल.बी.रावत सेमिनार में हुए उत्तीर्ण होने पर किया गया सम्मानित
गड़वार (बलिया) कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में लखनऊ के चौक स्टेडियम में कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा जज रेफरी का परीक्षा आयोजन किया गया था। यह परीक्षा विगत दिनों 6 दिसंबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के जज रेफरी सिहान अनूप ढेते के देखरेख में किया गया था। परीक्षा में बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के सीनियर खिलाड़ी सुमित पाठक और एल.बी. रावत ने भाग लिया और सेमिनार में पास हुए। उन्हें वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के जज एवं रेफरी अनूप ढेते ने बैच और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव जसपाल सिंह के सहयोग से यह आयोजन संभव हुआ है। इसके लिए हम उनका आभारी हैं। इस आयोजन में सुमित झा, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव,कमल यादव,सुशील उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments