Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अगर पुलिया नहीं बनेगी तो दर्जनों अधिक गांव के किसान होगें भुखमरी का शिकार

 



दुबहर, बलिया । थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांव के नाराज सैकड़ो किसानों एवं ग्रामीणों ने अड़रा-पांडेय पुर के दक्षिण निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर पहुंचकर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य रोक दिया।

किसानों व ग्रामीणों ने कहा कि जब तक ग्राम पंचायत अड़रा-पांडेय पुर स्थित योगी बाबा मंदिर के दक्षिण किसानों तथा ग्रामीणों के कृषि कार्य हेतु आवागमन के लिए पुलिया का निर्माण नहीं किया जाता है, तब तक हम लोग ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का कार्य नहीं होने देंगे। 

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत अड़रा-पांडेय पुर के योगी बाबा मंदिर से होते हुए जवहीं दियर तक जाने वाले मार्ग पर अड़रा ग्राम पंचायत अंतर्गत नरेगा योजना से भरे गए लगभग 18 फीट चौड़े संपर्क मार्ग के बीचो-बीच ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण अड़रा, पांडेय पुर, जनाड़ी, सपहां, धरनीपुर, छोटका दुबहर, घोड़हरा, भोरा छपरा, अलमचक, किशुनी पुर, रामपुर बोहा, पिपरा, बिसेनी डेरा आदि दर्जनों गांवों के किसानों का दियारा क्षेत्र में आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो जाएगा। पुलिया निर्माण की मांग के लिए दर्जनों गांवों के किसान व ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन के आलाधिकारियों सहित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे प्रबंधन को भी अपना मांग पत्र सौंप चुके हैं।

 लेकिन किसानों का कहना है कि इस समस्या के प्रति कोई भी गंभीर नहीं हैऊं। जबकि पुलिया निर्माण नहीं होने से हम लोग कृषि कार्य हेतु दियारा क्षेत्र में आना-जाना नहीं कर पाएंगे। जिसके कारण हमारी रोजी-रोटी मारी जाएगी। बाध्य होकर हमें ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रोकना पड़ रहा है। किसानों तथा ग्रामीणों ने पुनः मांग किया कि अविलंब बड़े पुलिया का निर्माण कराया जाए। तत्पश्चात ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का कार्य किया जाए।

इस मौके पर पूर्व प्रधान घनश्याम पांडेय, बलदेव गुप्ता टप्पू, विंध्याचल राय, रविकांत पांडेय, छोटक पांडेय, वशिष्ठ पाण्डेय, कृष्णानंद राय, राजेश यादव, शिवशरण पाल, रमाशंकर पांडेय, ओमशंकर पाल, सुशील पांडेय, राजेश पाल, बड़क पांडेय, बृजेश पांडेय आदि सैकड़ों ग्रामीण व किसान उपस्थित रहे।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पांडेपुर के समीप घंटो से कार्य बाधित होने के कारण एनएचआई इंजीनियर किशन सिंह कहा की आप लोग की समस्या आपने उच्च अधिकारी आपके समक्ष पहुंचा दिए हैं।



रिपोर्ट त्रयंबक पाण्डेय गांधी

No comments