गड़वार ब्लाक के सात गांव आयुष्मान योजना से दूर,गलत फीडिंग से सरकारी आंकड़ों में नही है गांव
गड़वार (बलिया) आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों का 5 लाख तक कैशलेस इलाज किए जाने का प्रावधान है। वहीं बलिया जनपद का गड़वार ब्लाक है जहां सात गांवों के लाभार्थियों की संख्या शून्य है। इस योजना से वंचित जनऊपुर, गड़वार,शाहपुर, नरायनपुर,बहादुरपुर,चांदपुर एवं सरयां गांव से जुड़े डेटा की सरकारी पोर्टल पर गलत फीडिंग के कारण ऐसा हुआ है। जनऊपुर गांव निवासी 72 वर्षीय हृदय नारायन पाण्डेय ने बताया कि 2011 में की गई जनगणना से जुड़े आंकड़ों को जनऊपुर की जगह जान्हुपुर गांव के नाम से सरकारी पोर्टल पर डाल दिया गया। इससे गांव का वजूद ही सरकारी आंकड़ों की गलत फीडिंग के बीच गुम हो गया। इस गांव की जियो टैगिंग और एनआईसी की सूची में नाम नहीं होने के कारण लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। बीएलई अशफाक अंसारी ने बताया कि 2022 तक ब्लाक के सभी ग्राम सभा में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनता है। 2023 में साफ्टवेयर चेंज होने कारण इन गांवों की सूची पोर्टल पर नही प्रदर्शित कर रहा है। जिससे आए दिन लोगों से आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर तकरार होती रहती है। सीएचसी रतसर के अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि इसके लिए शासन-प्रशासन को कई बार लिखित सूचना देने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है। संबन्धित ग्राम प्रधानों से लिखित रूप से सूचना मांगी गई है। ब्लाक से कवरिंग लेटर तैयार कर पुनः शासन को प्रेषित किया जाएगा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments