रेल आंदोलन के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे फौजी महाबीर तिवारी की बिगड़ी तबियत
रेवती (बलिया)। स्टेशन बहाल करो आंदोलन के समर्थन में चार दिन से भूख हड़ताल तथा तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे फौजी महाबीर तिवारी की तबियत अत्यधिक खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा टीम द्वारा एम्बुलेंस से बलिया रेफर कर दिया गया। रविवार के दिन किन्नर समाज व भूतपूर्व सैनिक संगठन का समर्थन मिला। नगर के समाजसेवी पप्पू पांडेय के नेतृत्व में मीरा, कृष्णा,सुहानी, शैलेश आदि किन्नर स्थानीय बस स्टैंड से ताली बजाते रेल प्रशासन हाय, हाय का नारा लगाते नगर भ्रमण के साथ धरना स्थल पहुंचे ।
किन्नर मीरा देवी ने स्टेशन बहाल करने के लिए 71 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, का समर्थन करते हुए कहा कि हाल्ट घोषित किए जाने से यह यात्री सुविधा विहिन स्टेशन हो गया है। नगर सहित स्टेशन से जुड़े पचास गांवो के ढ़ाई लाख जनता प्रभावित हैं। रेल प्रशासन को अब इसे जल्द स्टेशन बहाल कर देना चाहिए। इसी क्रम में भूत पूर्व सैनिक संगठन के बलिराम चौधरी, अरविंद कुमार, बृजेश राय आदि ने रेल प्रशासन से स्टेशन बहाल किए जाने की मांग की। लक्ष्मण पांडेय, ओमप्रकाश कुंवर, अमित कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments