बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर पर की गयी टिप्पणी के विरोध में माले कार्यकर्ता उतरे मैदान में
मनियर, बलिया । बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में भाकपा-माले मैदान में। भाकपा-माले के नेता बशिष्ठ राजभर के नेतृत्व में गुरूवार को नगर पंचायत मनियर में संविधान बचाओ मार्च निकाला गया जो मनियर सिनेमा हाल से चान्दूपाकड होते हुए मनियर सदर बाजार परशुराम स्थान पर पहुंच कर विरोध सभा में बदल गया।यह मार्च भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य बशिष्ठ राजभर के नेतृत्व में निकाला गया।मार्च के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान, गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करो, संविधान पर हमला बंद करो,जय भीम लाल सलाम आदि गगन चुंबी नारों के साथ मनियर शहर का भ्रमण किया। सभा को मुख्य रूप से बशिष्ठ राजभर, मुन्नी सिंह और लीलावती भारती ने संबोधित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में नौजवानों ने शिरकत किया। कार्यक्रम में नागेन्द्र कुमार, मीटर सिंह,रजनीश,हरीनारायण प्रजापति, कुंदन गोंड, नवनीत कुमार,राम जी, संजय राम, शिव योगी आदि शामिल रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments