Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कलाम हाउस का मेडल पर कब्जा, दूसरे स्थान पर रहा सुभाष हाउस

 


 रेवती (बलिया)। मनस्थली एजुकेशन सेक्टर रेवती में आयोजित चार दिवसीय दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कलाम हाउस प्रथम तथा सुभाष हाउस का द्वितीय स्थान रहा।

 मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सस्स्वती की फोटो प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । बच्चों ने पिरामिड बनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके उपरान्त मशाल जलाकर आज के फाइनल के खेलों का आगाज किया। छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए, खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि खेल में आत्म-अनुशासन का बड़ा ही महत्व है, जो उनके कैरियर में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होता है।

चार हाउसों कलाम, सुभाष, टैगोर एवं पटेल हाउस में चली इस प्रतियोगिता में बच्चों में ढेर सारे मेडल पर जीते, जिससे उनके उत्साह की पराकाष्ठा परिलक्षित हो रही थी।

इस दौरान विभिन्न खेलों जैसे- बालीबाल, सहयो (Tug of War), खो-खो, कबड्डी, बास्केटबाल, रेस, आक्टोपस रेस, कैरम, एवं टंग आफ वार इत्यादि मे बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न करने में चारों हाउस इन्चार्ज, स्टूडेन्ट काउंसिल के अलावा शिक्षकगण सुश्री जया पाण्डेय, एस. एन पाडेय, अविनाश पाण्डेय, त्रिलोचन, रीना गोस्वामी, बन्दना वर्मा, श्रेया पाण्डेय, ज्योति, अनिश ,शशि मिश्रा, रासिका तिवारी, दीक्षा सिंह इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विद्यालय के संरक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी, सुदेश उपाध्याय ने बच्चों को मेडल पहनाकर गौरवान्वित किया। अन्त में प्रधानाचार्य के डी मिश्र ने समस्त आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।


पुनीत केशरी

No comments