Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने लगाया जाम,मौके पर पहुंचे एएसपी के आश्वसन पर जाम हुआ समाप्त


गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा के गड़वार-रतसर मुख्य मार्ग से कटकर जाने वाले चकमार्ग पर गुरुवार की देर शाम को मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली के कुचलने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं आक्रोश स्वरूप मृत युवक के शव को गड़वार-रतसर मुख्य मार्ग पर रखकर ग्रामीणों व परिजनों ने जाम लगा दिया। ग्रामीणों व परिजन मुआवजे की राशि,मृत युवक के भाई को सरकारी नौकरी व ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े।

थाना क्षेत्र के गोबिन्दपुर (बभनौली) गड़वार निवासी सुरेश बिन्द का 23 वर्षीय पुत्र श्रवण बिन्द चौरा स्थित एक इण्टर कालेज में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। रोज की भांति गुरुवार की देर शाम को भी वह इस चकमार्ग से साइकिल से अपने घर वापस आ रहा था,कि सामने से मिट्टी लदी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक कुचलने के बाद भागने के प्रयास में ट्रैक्टर आगे जाकर खेत में पलट गई। वहीं मौके से चालक फरार हो गया। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। आक्रोशित ग्रामीण शव को मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंच गई। घटना के कुछ देर बाद एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा,क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारी के बुलाने की मांग पर अड़े रहे। घटना स्थल पर पुलिस उपाधीक्षक कृपाशंकर ने पहुंच कर ग्रामीणों व परिजनों से वार्ता की। परिजन व ग्रामीणों द्वारा मृत युवक के छोटे भाई को सरकारी नौकरी दिलाने, उचित मुआवजा दिलाने व ट्रैक्टर चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग रखे। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा शासन के मंशानुसार सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर जाम समाप्त हुआ। वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस बलिया भेज दिया। मृत युवक की मां रीमा देवी व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments