Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को रेवती स्टेशन बहाल करने संबंधी दिया ज्ञापन

 


 रेवती(बलिया)। सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी ने गत मंगलवार की देर सायं दिल्ली में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से भेट कर डेढ़ महिने से  स्टेशन बहाल करने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के संबंध में चर्चा की तथा स्टेशन को बहाल किए जाने संबंधी ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुख्य रूप हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने, यात्री सुविधाओं का विस्तार,एक नंबर प्लेटफार्म को रेलवे ट्रैक से जोड़ने हेतू तीसरा ट्रैक बिछाने, कंप्यूटरीकृत टिकट की बिक्री सुनिश्चित किए जाने, ट्रेन के आने जाने का एलाउंसमेंट, मृतक ब्यापारी को आर्थिक सहायता दिलाने आदि मांग शामिल हैं। ज्ञापन में बताया कि सन 1942 के अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन में सेनानियों ने इसे कब्जा में लेकर स्वराज का झंडा गाड़ दिया। आजादी की लड़ाई में रेवती स्वतंत्रता सेनानियों का प्रमुख गढ़ रहा है। इसकी ऐतिहासिक गरिमा को देखते हुए हाल्ट से स्टेशन पुनः बहाल किया जाए। रेलमंत्री ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 

बताते चलें कि आजादी से पहले के स्थापित स्टेशन को फरवरी 2023 में आईबीएस यानी हाल्ट घोषित कर दिए जाने से स्टेशन यात्री सुविधा विहिन हो गया। स्टेशन बहाल करो समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बीते 20 अक्टूबर से अनवरत धरना प्रदर्शन,भूख हड़ताल तथा डेरा डालों घेरा डालो आंदोलन चलाया जा रहा है। अब तक 10 लोग क्रमशः भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं। 11 वे भूख हड़ताली के रूप में ओम प्रकाश कुंवर भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

No comments