नीरूपुर ढाला के समीप पिकअप के धक्के से मृत रेवती निवासी लखन के परिजनों में मचा कोहराम
रेवती (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के नीरूपुर ढाला के समीप मंगलवार की सुबह पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार रेवती कस्बा के वार्ड नंबर पांच निवासी लखन साह (34) की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
लखन की ससुराल बिहार के ब्रम्हपुर थाना के पांडेयपुर गांव में है। रमेश के साढू के भाई की सोमवार को तुलसीछपरा गांव में बारात आयी थी। शादी कार्यक्रम के बाद मंगलवार की सुबह अपने साढू रमेश साहनी के साथ ससुराल पांडेयपुर जा रहा था। नीरूपुर ढाला के समीप पिकअप वैन से टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल लाए जाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पत्नी तारा देवी तथा मां राधिका देवी का रोते रोते बुरा हाल है। लखन साहनी के 6 वर्षीय विराट व दो महिने का एक बच्चा दो लड़के हैं। चार भाइयों में लखन माझिल था। घटना के पश्चात पिता बहाल साहनी गुमसुम से हो गए ।
पुनीत केशरी
No comments