पीएचसी पर डाॅक्टर की तैनाती को लेकर सभासदों ने डीएम से लगायी गुहार
मनियर,बलिया । पीएचसी मनियर में डाक्टर की 24 घंटे तैनाती व इमरजेंसी सेवा बहाल करने को लेकर नगर के सभासदों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से मिलकर हास्पीटल के लचर दुर्व्यवस्था से अवगत कराते ज्ञापन देकर गुहार लगाई। जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में सभासदो ने दर्शाया है कि डा० सप्ताह तीन से चार दिन केवल दीन मे आते है रात में कोई भी डाक्टर मौजुद नही रहता है आये दीन दीन में तीन बजे के बाद व सुबह नव बजे तक डाक्टर की उपलब्धता नहीं होने के कारण दुर्घटना या इमरजेन्सी में किसी भी मरीज का ईलाज नही हो पाता है मरीज को जिले पर रेफर कर दिया जाता है समय से उपचार नही मिलने के कारण मरीज दम तोड़ देते है कोई भी डाक्टर हास्पीटल पर नही जाना चाहता है का सी एमओ साहब रोना रो रहे है निवेदन है कि प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पर स्थाई रूप से डाक्टर कि नियुक्ती करने का कृपा करे । जिलाधिकारी ने तुरन्त मौके से ही सीएमओ डॉ विजय पति द्विवेदी से दुरभाष पर पीएचसी की जानकारी लेते हुए सीएमओ को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र डाक्टर की 24 घंटे तैनाती करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई डाक्टर तैनाती स्थल पर जाने से मनमानी कर रहा है तो तत्काल उस पर कारवाई करें।
सीएमओ से वार्ता के बाद सभासदों से जिलाधिकारी ने बताया कि यदि तीन दिन के भीतर पीएचसी की दुर्व्यवस्था नहीं सुधरती है तो आप लोग मुझसे मिलिए। समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर सभासद राजकुमार गुप्ता, अभिमन्यु बागी, अभिषेक कुमार, रवि कुमार मौर्य रहे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments