विधायक केतकी सिंह ने दियरा भागर गांव में ठंड से बचाव हेतू ग्रामीणों में वितरित किए कंबल
रेवती (बलिया)। जिले से कटे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दियरा भागर में बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ठण्ड से बचाव के लिए दियरा भागर गांव में 100 असहायों को कम्बल वितरण किया। कहा कि लम्बे समय से उपेक्षित इस क्षेत्र में सरकार आपके द्वार स्वयं चलकर आपके लिए खड़ी है। यह सरकार जाति, क्षेत्र और समुदाय से ऊपर उठ कर कार्य कर रहीं हैं। आज तक कोई जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद आपसे मिलने नहीं आया।
बांसडीह तहसीलदार निखिल शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी बलिया के मंशानुसार समाज के निचले स्तर के लोगों को भी मुख्यधारा में लाने के क्रम में क्षेत्र की माननीय विधायक केतकी सिंह जी के नेतृत्व में आज सरकार आपके द्वार आकर कम्बल वितरण कर रही हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा बलिया अर्जुन सिंह चौहान, प्रधान श्रीनारायण यादव, लेखपाल विवेक यादव, अनुराग गोस्वामी, बसंत सिंह, राजेश सिंह,संदीप सिंह सहित ग्रामवासी मौजूद रहें।
पुनीत केशरी
No comments