रेल प्रशासन के प्रतीक खच्चर के साथ आंदोलनकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
रेवती(बलिया)। स्टेशन बहाल करो आंदोलन के 45 वें दिन मनोज पाल, लक्ष्मण पांडेय, रमेश मणिक,महाबीर तिवारी आदि आंदोलनकर्ताओं ने रेल प्रशासन का प्रतीक खच्चर के साथ रेल प्रशासन मुर्दाबाद, रेवती स्टेशन बहाल करो, बहाल करो आदि नारा के साथ प्रदर्शन किया। स्टेशन परिसर में प्रदर्शन के दौरान सादे वेस में मौजूद कुछ लोगों से नोंक-झोंक हुआ। पता चलने पर की ये आरपीएफ के जवान है । आंदोलनकर्ता स्टेशन परिसर से नीचे आ गए।
अपने संबोधन में महाबीर तिवारी ने कहा कि हाल्ट घोषित किए जाने के बाद प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों को चढ़ने उतरने के लिए सीढ़ी तक नही बनाया गया है। प्लेटफार्म नंबर एक पहले ही समाप्त कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक से सटे जमीन से जान जोखिम में डालकर यात्री ट्रेन में चढ़ते उतरते हैं। डेढ़ महिने से स्टेशन बहाल करने के लिए चल रहे आंदोलन को रेल प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है। बहुत जल्द अब आर पार की रणनीति पर विचार किया जाएगा। ओम प्रकाश कुंवर, वीरेंद्र गुप्ता, रामराज वर्मा आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments