न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीडा़ प्रतियोगिता का रामपुर में हुआ आयोजन
मनियर बलिया। न्याय पंचायच स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा़ प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को न्याय पंचायत पटखौली के ग्राम पंचायत विशुनपुरा के कम्पोजिट उच्च प्रा०वि० रामपुर विशुनपुरा के खेल के मैदान में आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष श्रीराम तिवारी उर्फ बबलु तिवारी व विशिष्ट्ठ अतिथी अमर नाथ तिवारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिह रहे । अतिथियो ने फीता काट कर खेल का शुभारम्भ कराया । प्रतियोगिता में प्राथमिक संवर्ग में 50मीटर में सोनु राजभर व 100 मीटर की दौड़ मे अभिमन्नु यादव कम्पोजिट विधालय मनियर के बच्चा रहा । वही जुनियर संवर्ग बालिका वर्ग में100 में अशु ,200 मे काजल ,400मीटर में नेहा कम्पोजिट विधालय मनियर के छात्र रहे और कबडी में बालक वर्ग जुनियर में कम्पोजिट विधालय रामपुर विशुनपुरा के बच्चे प्रथम रहे वही खोखो के खेल मे जुनियर संवर्ग में कम्पोजिट मनियर कि बच्चिया प्रथम रही ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक कमलेश्वर पान्डेय ,शिव सागर चौहान ,निखिलेश यादव, संदीप कुमार, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, विनित यादव ,सुबास तिवारी, किरन देवी आदि रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments