ब्लाक मुख्यालय परिसर में खड़ी बाईक गायब
रेवती (बलिया)। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय परिसर में खड़ी बाईक को अज्ञात बाईक चोर लेकर फरार हो गए। भोजछपरा गांव निवासी रमेश बिन्द ने बताया कि मैं अपने पिता सुरेंद्र प्रसाद की स्वास्थ्य जांच व दवा कराने रेवती आया था। ब्लाक मुख्यालय में कुछ आवश्यक कार्य के लिए परिसर में अपनी लाल रंग की ग्लैम्बर बाईक UP 60 A 3382 खड़ी कर अंदर गया। अंदर से बाहर आया तो बाईक गायब था। परिसर में तीन अज्ञात युवक एक दूसरे बाईक के साथ खड़ा थे। युवक अपनी बाईक के साथ मेरी बाईक को लेकर रफूचक्कर हो गए।
पुनीत केशरी
No comments