Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंधता की शिकार हुई उमेश की आंखों की लौट आई रोशनी

 


बलिया। एक ओर जहां मेडिकल साइंस नित नए प्रयोग करके लाइलाज बीमारियों के इलाज का दावा कर रहा है, वैसे में आरा जिला के पियरौटा गांव निवासी उमेश कुमार शाह के साथ घटित हुई घटना पकड़ी धाम स्थित मां काली के चमत्कार से काम नहीं है।




उमेश की पत्नी रीना देवी बताती है कि अचानक एक रात उसके पति को दिखाई देना बंद हो गया और उसकी आंखों में चुभन होने लगी। बताया कि इसके पूर्व उसके घर के दरवाजे के बाहर किसी ने टोटका कर रखा था, शायद उसी के प्रभाव से उसके पति की आंखें अंधता की शिकार हो गई, लेकिन उसने इधर-उधर जाने की बजाय सीधे मां पकड़ी धाम स्थित मां काली के मंदिर में हाजिरी लगाई और पुजारी रामबदन भगत से अपनी व्यथा सुनाई। पुजारी द्वारा सुझाए गए उपाय और दी गई औषधीय के प्रभाव शुरू उमेश की आंखें आंखों की रोशनी पुनः लौट आई और आज वह हंसी-खुशी जीवन यापन कर रहा है।


डेस्क

No comments