Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भा०क०पा० के कार्यकर्ताओ ने अपने पार्टी के शहीदों को किये याद

 



मनियर, बलिया । क्षेत्र के गंगापुर में बने शहीद स्मारक पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी किसान मजदुर सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूर्व में शहीद हुए अपने कार्यकर्ताओं का श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृति में सभा कि । 



वक्ताओं ने कहा कि सन् 1949 में  बीस गुनवा लगान के वसुली के खिलाफ चल रही सभा में तत्कालीन सरकार ने पुलिस से गोलियां चलवाई। जिसमें हमारे पार्टी के जवान कामरेड दुखी, का० साधु, का० देवनारायण पाठक व का० रामकिशुन वर्मा  हंसते हंसते गोली खाकर अपनी जान गंवा दी। शहीद हुए कार्यकर्ताओ की यादे  हमेशा खलती रहेगी सभा के बतौर मुख्य अतिथी भा क० पा० के राज्य परिषद सदस्य एंव जिला सचिव आजमगढ़ कामरेड जितेन्द्र हरि पान्डेय ने कहा कि देश में 1942 के आन्दोलन में बलिया पहला जिला है जिसने अपनी स्वाधिन्ता के लिए यहां के जबाजो ने अंग्रेजो से लड़कर कुछ दिन के लिए आजाद कराया इसी लिए देश भर मे बलिया को बागी बलिया के रूप मे पहचान मिली । इस मौके जिला मंत्री सत्यप्रकाश सिह ,पारसनाथ सिह, कामता यादव ,विजय बहादुर राम, हरेन्द्र गुप्ता ,राजना़थ पासवान, धर्मेन्द्र शर्मा आदि रहे । स्मृति सभा कि अध्यक्षता सहिद देवनरायन पाठक के पौत्र शिवजी पाठक व संचालन श्यान नरायन चौहान रहे लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के सपनों को साकार बनाने के लिए संकल्प लिया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments