Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैम्पियन प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्री क्वार्टर फाइनल से क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं आठ टीमें

 


रेवती (बलिया) । 51वीं उ.प्र. सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशीप के दूसरे दिन पूर्वोत्तर रेलवे, उ.प्र. पुलिस, आजमगढ़, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व अलीगढ़ की टीम प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी। सहतवार के बड़ा पोखरा मैदान में मंगलवार को प्रथम कोर्ट पर उ.प्र. कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह व जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू ने उ.प्र. पुलिस व बागपत के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों का शुभारंभ किया। प्री क्वार्टर फाइनल में उ.प्र. पुलिस व बागपत की टीमों के एकतरफा मुकाबले में उ.प्र. पुलिस की टीम ने 32 अंकों के अंतर से मैच जीत लिया। उ.प्र. पुलिस को 52 व बागपत की टीम ने 20 अंक प्राप्त किया। अलीगढ़ व मथुरा के मुकाबले में अलीगढ़ की टीम ने 24 अंको के अंतर से मैच जीता  वाराणसी व कानपुर के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में वाराणसी की टीम ने 26 अंकों के अंतर से, आजमगढ़ व मऊ के बीच हुए कड़े व रोमांचक मुकाबले में आजमगढ़ की टीम ने एक अंक से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया पूर्वोत्तर रेलवे ने गाजियाबाद को 14 अंकों से , मेरठ ने मिर्जापुर को आठ अंकों से पराजित किया । मुजफ्फरनगर ने प्रयागराज को 29 अंको से तथा शामली ने जौनपुर को 21 अंको से पराजित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह, जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, अधिशासी अधिकारी त्रिभुवन मिश्र, प्रधान शैलेश पासवान, प्रधान प्रेम प्रकाश राजभर, डा. शंभू नाथ सिंह, छात्र नेता रोहित सिंह माही, हीरालाल वर्मा, रंजीत वर्मा मुन्ना, राजेश्वर सिंह,राणा प्रताप सिंह, बालेश्वर प्रसाद, बड़े बाबू सुरेश प्रसाद ,बजरंगी सिंह ,उदयभान सिंह ,सुनील सिंह, मनोज गुप्ता , ध्रुव सिंह आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments