खाद बीज कि किल्लत पर किसान नेताओ ने जताई चिन्ता की बैठक
मनियर, बलिया । रबी की फसल के बोवाई का समय सबााब पर है बाजार से खाद - बीज गायब है -उक्त बाते बसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिह (अखिल भारतीय किसान महासभा,जिला संयोजक) ने किसानो के परेशानी को देखते हुए बुधवार को चान्दुपाकड़ में बैठक के दौरान कही । आरोप लगाया कि सरकार दावा कर रही है कहीं भी खाद्य बीज कि कमी नही है जबकि सारे केंद्रो व बाजार से खाद बीज गायब है किसानों के बिच हाहाकार मचा हुआ हुआ है। किसान परेशान हैं। इस पर किसान नेता ने कहा कि सरकार की मंशा है कि खेती को चौपट कर दिया जाय, खाद्य बीज इतना महंगा कर दिया जाय जिससे खेती से किसानों का मोहभंग हो जाय ताकि सरकार को आसानी से देश के पूंजीपतियों और कारपोरेट कंपनियों को देने में आसानी हो जायेगी।जैसा कि सरकार के एजेंडे में तीन कृषि कानून है जिसका देश के किसानों ने चौतरफा विरोध किया और शहादते दी और सरकार को पिछे हटना पड़ा। सरकार तीन काले कृषि कानून को लागू करना चाहती है।बैठक के दौरान बसंत कुमार सिंह,बिनय सिंह (मीटर सिंह), जगदीश प्रसाद, बशिष्ठ राजभर, रामकुमार सिंह, बृजेश सिंह उर्फ मिंटू सिंह सहित आदि किसानों ने भी सरकार के इस रवैए के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments