Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय ध्वज व महात्मा गांधी के अपमान से आहत सेनानी संगठन व संघर्ष समिति ने आरपीएफ के खिलाफ थाना में अलग अलग दी तहरीर

 


 रेवती (बलिया)। स्टेशन बहाल करने को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन 54 वें दिन गत गुरुवार की शाम आरपीएफ इंस्पेक्टर बी के सिंह, एस आई जयंत मिश्रा सहित आरपीएफ के 7 जवानों द्वारा आंदोलन स्थल के समीप गाड़े गए राष्ट्रीय ध्वज तथा महात्मा गांधी व सुभाष चन्द्र बोस के फोटो को उखाड़ जाने से आहत सेनानी उत्तराधिकारी संगठन बांसडीह के तहसील उपाध्यक्ष शिवसागर पांडेय तथा संघर्ष समिति के लक्ष्मण पांडेय द्वारा आरपीएफ इंस्पेक्टर, एस आई सहित सात अज्ञात जवानों के खिलाफ स्थानीय पुलिस को अलग अलग तहरीर दी गई है। 

तहरीर में आरोप लगाया कि आरपीएफ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का फोटो हटाया जाना सेनानियों का अपमान है। इस संबंध में संघर्ष समिति द्वारा पुलिस महानिदेशक लखनऊ, डीआईजी आजमगढ़ व पुलिस अधिक्षक को अलग अलग ज्ञापन प्रेषित कर जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।


पुनीत केशरी

No comments