संदिग्ध परिस्थितियों में सास बहु द्वारा कीटनाशक दवा का सेवन करने से जिलास्पताल में इलाज के दौरान सास की मौत, बहु कि हालत नाजुक
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर में खांसी का शिरप समझ कर कीटनाशक दवा का सेवन करने से संदिग्ध परिस्थितियों में सांस बहू की तबीयत गुरूवार को बिगड़ी, सांस की जिला अस्पताल में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि वहीं बहू का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार ।
क्षेत्र के बड़सरी जागीर में बुधवार की रात रिहायशी मड़हे में एक ही जगह कीटनाशक दवा व खांसी की सिरप रखें थे। बताया जाता है कि खांसी का सिरप समझ कर सास फूलवसिया देवी 80 वर्ष पत्नी स्व वासदेव राजभर व बहू धूनिया देवी 55 वर्ष पत्नी शिवपूजन राजभर ने दवा समझ कर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। थोड़ी देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। दोनों की हालत गंभीर देख परिजन जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां गुरुवार को फुलवसिया देवी की मौत हो गई। जबकि बहू धूनिया देवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जाती है। पुलिस ने मृतक फुलवसिया देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments