विकास खंड रेवती के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में नही संचालित हो पाया है पंचायत भवन
रेवती (बलिया)। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए काफी धनराशि आवंटित की जा चुकी है, किन्तु ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों की उदासीनता से शासन स्तर के कार्यक्रम को ग्रामीण स्तर पर जनकल्याणकारी कार्यक्रम का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है। जिसके लिए सरकार कि महत्वपूर्ण योजना विफल हो रही है। जबकि विकास खंड रेवती के अतरडरिया,कुशहर, बुधिरामपुर, कुसौरीकला, सोमनाथपुर ,उदहा आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में धनराशि आवंटित होने के बावजूद आधा अधूरा कार्य होने से पंचायत भवन संचालित नही हो पाया है। जिसके चलते ग्राम पंचायत से संबंधित बहुत से कार्य प्रभावित हो रहा है। बीडीओ मु. शकील अहमद द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण के पश्चात एडीओ पंचायत शशिभूषण दूबे सहित ग्राम पंचायत सचिव मृत्युंजय कुमार चौबे को अलग अलग पत्र प्रेषित कर आधा अधूरे व अन्य कमियों को पूर्ण कर जल्द से जल्द ग्राम पंचायत सचिवालय संचालित करने हेतू निर्देशित किया गया है। बावजूद सचिव द्वारा मामले को संज्ञान नही लिए जाने से पंचायत भवन पर ताला लटका हुआ है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि ग्राम पंचायत पर तैनात सरकारी कर्मचारी कभी भी ग्राम पंचायत में नहीं जाते और ना ही शासकीय भवन में बैठते हैं।
पुनीत केशरी
No comments