Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क से लेकर संसद मामला उठने के बावजूद अभी तक स्टेशन बहाल करने को लेकर नही हुई कार्यवाही

 


 रेवती (बलिया) सड़क से लेकर संसद तक मामला उठने के बावजूद अब तक रेल प्रशासन द्वारा हाल्ट घोषित रेवती को पुन: स्टेशन बहाल करने संबंधी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। आंदोलन के 51 दिन पूर्ण होने पर रेल आंदोलनकारियों की आस अब रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव की तरफ लगी है। समिति के संयोजक ओमप्रकाश कुंवर ने धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग अपने सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी से लगातार संपर्क में हैं। सांसद द्वारा रेवती स्टेशन बहाल करने के लिए संसद सत्र में चर्चा के दौरान मामला जोरदार ढंग से उठाया जा चुका है। संसद सत्र से पहले रेलमंत्री से दिल्ली स्थित उनके बंगले पर भेंट के दौरान यात्री सुविधाओं के विस्तार व स्टेशन बहाल संबंधी ज्ञापन भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद स्टेशन बहाल को लेकर रेल प्रशासन कोई सार्थक पहल नहीं करता है तो हम लोग अपने आंदोलन का रूख बदल देंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। 12 वें भूख हड़ताली रामराज वर्मा का सोमवार को तीसरा दिन है। पप्पू पांडेय, लक्ष्मण पांडेय, ददन पांडेय, वीरेंद्र गुप्ता, रमेश मणिक, विरेश तिवारी, राजेश केशरी आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments