सोए हुए रेल प्रशासन को जगाने के लिए आंदोलनकारियों ने किया अभिनव प्रदर्शन
रेवती (बलिया)। स्टेशन बहाल करो आंदोलन को लेकर चलाए जा रहे धरना, भूख हड़ताल 62 वें दिन भी जारी रहा। रेल प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान नही लिए जाने पर आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को चैन की बंसी बजा शो रहे रेल प्रशासन को जगाने के लिए अभिनव/ अनोखा प्रदर्शन किया गया। धरना के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे 16 वें भूख हड़ताली प्रभाकर राम का तीसरे दिन शुक्रवार को दो किलो वजन कम हो गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान ददन पांडेय ने कहा कि आजादी के पहले का स्थापित यह रेलवे स्टेशन है। सन 1942 के अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन में बलिया से 4 दिन पहले 15 अगस्त को क्रांतिकारीयों ने स्टेशन तथा थाना को कब्जे में ले लिया था। अमृत महोत्सव स्टेशन घोषित करने के बजाए राजनीति के तहत इसे फरवरी 2023 में हाल्ट घोषित कर यात्री सुविधा विहिन कर दिया गया। स्टेशन पर साफ सफाई, शौचालय, पेयजल , यात्रीयों को ट्रेन में चढ़ने उतरने के लिए प्लेटफार्म, एलाउंसमेंट, कंप्यूटरीकृत टिकट,टिन शेड जैसे बुनियादी सुविधाओं का सर्वथा अभाव है। जल्द ही समिति की बैठक कर आगे की रणनीति के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान रमेश मणिक,ओम प्रकाश कुंवर, लक्ष्मण पांडेय, पूर्व प्रधान श्रीभगवान यादव, छवांगुर कुंवर आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments