Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आल इंडिया इंटर स्कूल एवं सीनियर कराटे चैंपियनशिप में द होराइजन स्कूल अंगद ने गोल्ड तो सौम्या ने सिल्वर जीता

 



गड़वार (बलिया) 22 वाँ ऑल इंडिया इंटर स्कूल एवं सीनियर कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन शनिवार एवं रविवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया के बालक- बालिकाओं ने पदक जीतकर जनपद सहित स्कूल का नाम रोशन किया है। चौथी क्लास का छात्र अंगद सिंह अपने 10 वर्ष आयु-35 किलो भार वर्ग में फाइट में गोल्ड एवं काता में कांस्य पदक एवं सातवीं कक्षा की छात्रा सौम्या सिंह11 वर्ष 40 किलो भार वर्ग में फाइट में सिल्वर व काता में कांस्य पदक जीता। इन सभी पदक विजेताओं को सैमसंग के शीटोरियो कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट एवं कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के रेफरी कमीशन के अध्यक्ष हंसी प्रेमजीत सेन एवं नॉर्थ इंडिया कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसी रजनीश चौधरी ने इन सभी को खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के कोच एल बी रावत ने दी है। पदक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने शुभकामनाएं दी हैं।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments