रेवती में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
रेवती(बलिया)। तीन दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम दिन मंगलवार को थाना से बस स्टैंड के रास्ते दिमागी चट्टी तक अतिक्रमण हटाया गया। थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला व नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम के संयुक्त नेतृत्व में जेसीबी के साथ कूड़ा उठाने वाले ट्रेक्टर ट्राली संग अतिक्रमण हटाओ दस्ता के थाना से बस स्टैंड की तरफ प्रवेश करते ही दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। नगर पंचायत द्वारा पूर्व में कराई गई मुनादी के चलते बहुतेरे दुकानदारों ने अपनाया चौकी बेंच हटा लिया था। कुछ नगर पंचायत के अभियान के शुरू होने का इन्तजार कर रहे ऐसे दुकानदार जैसे तैसे अपने आगे का अतिक्रमण स्वत: हटाने लगे। जो नही हटा पाएं थे उनका सामान नगर पंचायत कर्मियों द्वारा हटा दिया गया। इस अभियान के दौरान नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा,वशीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाग साहनी, धर्मेंद्र रावत , गणेश रावत,राजकुमार चौहान, छट्ठू केशरी, गोलू आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments