Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पटना को हराकर सीवान की टीम बनी विजेता

 



मनियर ,बलिया । मनियर इण्टर कालेज के मैदान मे चल रहे मनियर फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता 2024 का फाइनल मैच शुक्रवार को यूनाइटेड क्लब सीवान एवं एस वी एफ सी  पटना के बीच खेला गया।जिसमें सिवान की टीम 2-1 से मैच जितकर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया । खेल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व विधायक व भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल कि शुरूआत करायी ।  हाफ टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी ।हाफ टाइम के बाद सीवान के 14 नंबर जर्सी के खिलाड़ी सागर थापा एवं 10 नंबर जर्सी के खिलाड़ी इदरीश ने  लगातार दो गोल दाग कर बढ़त बना ली। उसके बाद पटना के सात नंबर जर्सी के खिलाड़ी बिट्टू कुमार ने एक गोल दाग कर मैच को रोमांचक बना दिया। अंत में दो एक से सीवान की टीम विजई रही।सिवान के  विजेता टीम के कैप्टन गुरू को जिलाध्यक्ष संजय यादव ने शिल्ड प्रदान किया, वही  पटना  के कैप्टन मुन्ना को बांसडीह के विधायक पति गुडु सिह  ने उप विजेता का शिल्ड प्रदान किया । मैन ऑफ द मैच सीवान टीम के सायर थापा को  एवं मैन ऑफ द सीरीज सीवान टीम के इदरीश को दिया गया। टूर्नामेंट के रेफरी सरफराज, वीरेंद्र सिंह अकेला एवं नईमुद्दीन रहे ।कमेंटेटर के भूमिका में राजू सिंह एवं तनवीर अहमद रहे। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव , जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन व मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक  कमलेश कुमार सिंह , भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के परिवार  के डाक्टर नवीन कुमार सिंह, बांसडीह विधायक के प्रतिनिधि शांत स्वरूप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,भाजपा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, राम बच्चन यादव ,मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह, श्रीनिवास मिश्र, प्रधानाचार्य देवस्थली पीसी श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, विक्रमादित्य सिंह, मानिचंद सिंह, विजय पाठक सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार सिंह, अध्यक्ष सत्यदेव सिंह ,सचिव नसरुल्ला भाई ने सभी आए हुए अतिथियों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



रिपोर्ट  प्रदीप कुमार तिवारी

No comments