रेल आंदोलन के समर्थन में चल रहा भूख हड़ताल आमरण अनशन में हुआ तब्दील
रेवती(बलिया) । रेल आंदोलन के समर्थन में चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे 18 वें भूख हड़ताली महाबीर तिवारी फौजी का शुक्रवार से आमरण अनशन अनशन शुरू हो गया है। इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच के पश्चात चार दिन बाद उनका वजन 8 किलो कम पाया गया। श्री तिवारी ने महामहिम राष्ट्रपति सहित रेल विभाग से संबंधित विभिन्न अधिकारियों को पत्रक प्रेषित कर चेतावनी दी गई है कि स्टेशन बहाल को लेकर रेल प्रशासन द्वारा जल्द कोई सार्थक प्रयास नही किया गया तो मैं आत्मदाह के लिए विवश हो जाऊंगा।
स्टेशन बहाल करने को लेकर सवा दो महिने से अनवरत चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, आमरण अनशन तथा डेरा डालों घेरा डालो आंदोलन का समर्थन करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बहाल करने के लिए बीते 24 दिसंबर को सर्वे टीम द्वारा यात्री सुविधा के विस्तार तथा स्टेशन के संबंध में जांच कराई जा चुकी है। उसी तरह रेल प्रशासन के मंडल स्तर के जिम्मेदार अधिकारी स्टेशन बहाल तथा यात्री सुविधा विस्तार की लिखित आश्वासन दे तो हमारा आंदोलन खत्म हो जाएगा। अन्यथा की स्थिति में लोग आगे की रणनीति पर निर्णय लेने को बाध्य हो जाएंगे। वीरेंद्र गुप्ता, ददन पांडेय,ओम प्रकाश कुंवर, लक्ष्मण पांडेय, शांतिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments