गड़वार में पावर परिवर्तक क्षमता वृद्धि के चलते गुरुवार को 10 बजे से रात 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
गड़वार(बलिया) स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र में 33/11 केवीए में पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि का कार्य गुरुवार को निर्धारित है। इस कार्य के दौरान 5 एमवीए पावर परिर्वतक की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए की जाएगी,जिससे 10 बजे से लेकर मध्यरात्रि 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।इस कार्य के चलते 33 केवीए मुख्य विद्युत आपूर्ति शट डाउन रहेगी, और 33/11 केवीए विद्युत उपकेन्द्र से जुड़ी समस्त 11केवीए पोषकों से आच्छादित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति नही होगी। इसके कारण गड़वार क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 14 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी।अधीक्षण अभियंता विद्युत ने सभी ग्रामीण उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विद्युत आपूर्ति बाधित रहने तक वैकल्पिक ऊर्जा के साधनों का उपयोग करें और इस कार्य में सहयोग दें। उप खण्ड अधिकारी रंजीत यादव एवं अवर अभियंता राजेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप जानकारी देते हुए बताया कि पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments