स्कूल से घर आते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई मौत
रेवती (बलिया) नगर से 15 किलो मीटर उत्तर पूरब थाना क्षेत्र के अधीसुझवा गांव में सोमवार को दिन में स्कूल से घर आते समय भीम यादव (10) वर्ष पुत्र मोहन यादव ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप में घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा लेकर आए जहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बालक के शव को लेकर रेवती थाना पहुंचे। मृतक बालक के पिता मोहन यादव द्वारा ट्रैक्टर चालक पंकज यादव निवासी गांव अधिसुझवा के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में पोस्ट मार्टम हेतू जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया। उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments