Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण में 135 रोगियों का हुआ नेत्र परीक्षण



मनियर, बलिया । बांसडीह विधायक केतकी सिंह के सौजन्य से आयुष्मान भारत कार्ड धारकों का निशुल्क आंख का ऑपरेशन नेत्र परीक्षण शुक्रवार को मनियर इंटर कॉलेज  लगाया गया जिसमें135 लोगो को परीक्षण किया गया । जिसका उद्घाटन विधायक केतकी सिंह ने किया। कहा कि गरीब असहाय अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिल सके इसके लिए प्रचार प्रसार कराया गया है ।बताया कि   बांसडीह विधानसभा में 10 स्थानों पर विभिन्न तारीखों में शिविर लगाया जा रहा है जिसमें 17 जनवरी 2025 को मनियर इंटर कॉलेज में  कैंप लगाने का कार्यक्रम निर्धारित था । आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना द्वारा अधिकृत ए एस जी नेत्र चिकित्सालय वाराणसी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स नई दिल्ली से प्रशिक्षित सर्जनों द्वारा आंख का ऑपरेशन किया जाएगा।ए एस जी चक्षु धाम  नेत्र चिकित्सालय की दो शाखाएं संत कबीर मठ वाराणसी के सामने एवं लहरतारा बलिया वाराणसी में है ।नेत्र परीक्षण डॉक्टर दीपक कुमार सिंह, मोहम्मद गुलाम दस्तगीर, शिवम नेगी एवं प्रहलाद द्वारा किया गया ।डॉक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा एवं आने जाने, खाने पीने, रहने की सारी व्यवस्था फ्री होगी ।वहीं बिना आयुष्मान कार्ड धारकों को बिना सुई पट्टी वाली लेजर फेको विधि की मोतियाबिंद सर्जरी 5200 रुपये में होगी ।आने -जाने,  खाने-पीने रहने की सारी व्यवस्था मुफ्त होगी। उन्होंने बताया कि सुबह 10: 00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कुल 135 रोगियों का परीक्षण हुआ। इस मौके पर कुंअर विजय सिह उर्फ पप्पु सिह राजेश सिह योगेन्दर सिह सत्येन्द्र पाठक उर्फ लड्डु बाबा गोपाल सोनी शितांशु गुप्ता कमलेश उपाध्याय कन्हैया सिह श्री निवास मिश्र सतीश सिह आदि लोग रहे



प्रदीप कुमार तिवारी 


No comments