Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कान्हा गोशाला निर्माण का चेयरमैन ने किया शिलान्यास➡️1.65 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण




रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के रतसर-मेउली मार्ग स्थित ईश्वर के पोखरा पर बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अजय राजभर ने 500 गोवंश रखने के लिए कान्हा गोशाला का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गोशाला के निर्माण के बाद यहां 500 गोवंश रखे सकेंगे।एक करोड़ 65 लाख रुपये से प्रस्तावित गोशाला की लंबाई 70 मीटर और चौड़ाई 50 मीटर होगी।

इस गोशाला में डाक्टरों और स्टाफ के लिए कक्ष,भूसा शेड, चारा शेड,चारा कटर शेड,नाद, पानी के लिए बोरिंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि 500 गोवंश रखने के लिए गोशाला का शिलान्यास किया गया है।अधिकारियों को तेजी से कार्य कराने को कहा गया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी पवन सिंह ने बताया कि किसानों की फसल बर्बाद करने के साथ आए दिन दुर्घटनाओं का सबब बन रहे आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग लंबे समय से नागरिकों द्वारा लगातार की जा रही थी। नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए गौ आश्रय स्थल कान्हा गौशाला का निर्माण शुरू कराया गया।

इस दौरान वरिष्ठ लिपिक संजय सिंह,झबलू तिवारी,राजेन्द्र खरवार,शिवलाल गोंड,अरविन्द सिंह एवं पुरोहित फागूलाल पाण्डेय मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments