Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिकअप व मैजिक वैन पर लदे 7 गोवंश सहित तीन आरोपित गिरफ्तार बरामद

  


 रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक पिक अप व एक मैजिक वैन पर लदे 7 गोवंश के साथ धंधे में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार चालान न्यायालय कर दिया गया। 

थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह 6,40 बजे एस आई राम सकल यादव मय फोर्स हरिहाकला चौराहा पर वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से एक पिक अप व मैजिक वैन आते देख उसे रोका गया। वैन की तलाशी लेने पर दोनों में 7 गोवंश बरामद किए गए। वैन चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर अपना नाम क्रमश: बृजेश यादव,सूरज यादव निवासी गांव हरिहाकला तथा तीसरे ने अपना नाम पिन्टू यादव निवासी गांव कोलेन पांडेय के टोला बताया। पुलिस द्वारा बरामद गोवंशों को अस्थाई गोवंश केंद्र कुशहर भेजवा दिया गया। हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया गया।


पुनीत केशरी

No comments