बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर अराजक तत्वों द्वारा जली मोबिल डाले जाने से आक्रोश
रेवती(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौबेछपरा गांव में अशोक बौद्ध बिहार स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर मंगलवार की रात अराजक तत्वों द्वारा जली हुई मोबिल डालने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बुधवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही बौद्ध बिहार में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ बैरिया मु. उस्मान, थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह द्वारा घटना के बाबत लोगों से पूछताछ की गई। प्रधान प्रतिनिधि विरेश तिवारी ने बताया कि बीते वर्ष 27 जनवरी 2023 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। कुछ अराजक तत्वों द्वारा गांव की शांति को भंग करने का कुंठित प्रयास किया जा रहा है। घटना के संबंध में गांव निवासी विकास कुमार द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments