संवैधानिक अधिकार यात्रा शुभारंभ से पूर्व रेवती पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री डां संजय निषाद का हुआ भव्य स्वागत
रेवती (बलिया)। संवैधानिक अधिकार यात्रा रथ के शुभारंभ से पूर्व रेवती पहुंचने पर भाजपा के सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डा. संजय निशाद तथा विधानसभा बांसडीह के नेता अजय शंकर पांडेय" कनक " का कार्यकर्ताओं द्वारा बाज़ा, गाजा व फूल मालाओं से अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
निर्धारित समय 11 बजे की जगह तीन घंटे विलंब से पहुंचने तथा विपरित मौसम के बावजूद हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्थानीय बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजन किया। अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद से केवट, कश्यप, मल्लाह, निषाद,कहार आदि विभिन्न अनुसूचित जातियों को ओबीसी में रखकर इन्हें सम्मान व लाभ से वंचित कर दिया। जिसने हमारे अधिकार से वंचित कर दिए हमने उन्हें सता से वंचित कर दिया जो हमारे साथ है उन्हें सता में पहुंचा दिया। माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा उपरोक्त जातियों को एसी में शामिल करने का अनुमोदन किया जा चुका है। इन जातियों के सम्मान की रक्षा तथा न्याय दिलाने के लिए संवैधानिक अधिकार यात्रा रथ निकाला गया है। सैकड़ों बाईकों के साथ अधिकार यात्रा सहतवार, बांसडीह,हालपुर ,घोघा के रास्ते मुड़ियारी में आयोजित सभा के लिए प्रस्थान की। इस दौरान आईटी सेल निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मिठाई लाल निषाद ,राजेश गुप्ता, कलयुगी पांडेय, गोलू पटेल,वीर बहादुर केशरी, ईमरान, नसीम,सतीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments