रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार चाचा भतीजा की मौत
बलिया। रसड़ा थाना क्षेत्र में नगरा मार्ग स्थित राघोपुर के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन की धक्के से बाइक सवार चाचा भतीजा की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
गाजीपुर जिले के थाना बरेसर के दरियापुर निवासी रितेश गोड़ 20 वर्ष पुत्र सुधन गोड़ अपने भतीजा दिलीप गोड 16 वर्ष पुत्र रघुराज के साथ बाइक से अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे की। राघोपुर गांव के समीप चाचा भतीजा बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने धक्का मारते हुए भाग निकला। जिससे बाइक चाचा भतीजा दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
By Dhiraj Singh
No comments