Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेल-खेल में आठ वर्षीय मासूम की गर्दन में मफलर कसने से गई जान,परिवार में मचा कोहराम




रतसर(बलिया खेल खेल में मफलर से गर्दन कसने से आठ वर्षीय मासूम की जान चली गई। घटना स्थानीय नगर पंचायत के दिलावलपुर मुहल्ले की है। दिलावलपुर मुहल्ला निवासी सोनू प्रसाद के पुत्र शौर्य (9) श्लोक (8) व शिवांश (5) तीनों रविवार को दोपहर में अपने घर के छत पर खेल रहे थे। इसी दरम्यान मफलर के छीनाछपटी में श्लोक के गले में मफलर कस गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिजन आनन फानन में श्लोक को लेकर स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने श्लोक को मृत घोषित कर दिया। वहीं बदहवाश पिता सोनू प्रसाद को श्लोक के  मौत पर विश्वास नही हुआ तो वह उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने श्लोक को मृत घोषित कर दिया। इधर इस घटना की जानकारी होते ही सभी अवाक रह गये । शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। शाम को श्लोक का शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो मातम पसर गया। महिलाओं के करुण-क्रंदन से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments