ग्राम प्रधान ने निराश्रित, मजलूम एवं असहायों को ओढ़ाया कंबल, गरीबों के खिले चेहरे
रतसर(बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के नूरपुर गांव में ग्राम प्रधान विक्रमा वर्मा ने गरीब, दिव्यांग,निराश्रित एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत देने के लिए 101कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए। मंगलवार को नूरपुर गांव स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह द्वारा जरूरतमंदो में कंबल वितरित किया गया। वहीं कंबल पाकर बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उपेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि भूखे व्यक्ति को जिस तरह रोटी की जरूरत होती है, उसी तरह ठंड में असहायों को कंबल देना बड़ा पुनीत कार्य है। इस तरह का कार्य सभी सामर्थ्यवान लोगों को करना चाहिए। उमेश सिंह ने कहा कि कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रधान बधाई के पात्र है। प्रधान विक्रमा वर्मा ने कहा कि विगत नौ वर्षो से कम्बल वितरण का कार्य करते आ रहे है। मेरी मंशा हमेशा यही रहती है कि गांव का कोई असहाय व्यक्ति ठंड के मौसम में परेशान न हो। साथ ही गांव की गरीब बेटियों की शादी में भी आर्थिक सहायता सामर्थ्य के अनुसार देता आया हूं,और भविष्य में भी हम हर संभव गरीब एवं असहायों की मदद के लिए तैयार हूं।इस अवसर पर पूर्व प्रधान मनोज सिंह,सूर्यनाथ यादव,रामसागर वर्मा,रमेश चौहान, रामकृपाल वर्मा, अशोक गुप्ता, रामायण यादव, लक्ष्मण राजभर, रामप्रवेश वर्मा एवं पारस यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments