Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रामीण क्षेत्रों में गुम हो रही खेल प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह कृत संकल्पित : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

 



मंत्री ने की हर न्याय पंचायत में मिनी स्टेडियम बनवाने की घोषणा 


बलिया: ग्रामीण क्षेत्रों में गुम हो रही खेल प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह कृत संकल्पित है। परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया आदि तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों के सपनों को जरूर पंख लगेंगे। यह बातें मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पखवाड़ा पर आयोजित विधायक खेल कुंभ का नसीराबाद में शुभारंभ करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को बेहतर मंच मुहैया कराने के लिए खेलों के आधारभूत संरचना को विकसित करने का प्रयास जारी रहेगा। कहा खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है और खेलों के बिना जीवन अधूरा है। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खेल बहुत जरूरी है। कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई हैं, जिनके तहत खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कहा खेल कुंभ के तहत पूरे विधानसभा के न्याय पंचायत में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 23 जगह पर खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है। इसमें परंपरागत खेलों के साथ ही शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कराटे व नौकायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। सभी प्रतियोगिताएं 12 से 28 जनवरी तक होंगी। इसमें न्याय पंचायत, ब्लाक व विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। फाइनल में विजित खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल व ट्राफी आदि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने फीता काट कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस दौरान लोगों ने मंत्री को माला पहनाकर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। कार्यक्रम में चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, किसान मोर्चा के अध्यक्ष संतोष पांडेय, मनोज पांडेय, अमिताभ उपाध्याय, अरूण सिंह बंटू, डा.धर्मेंद्र सिंह व खेल कुंभ के संयोजक पंकज सिंह आदि मौजूद रहे। 


मंत्री ने पांच जगह किया खेल कुंभ का शुभारंभ 

बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार से शुरू हुए खेल कुंभ का पांच जगहों पर शुभारंभ किया। नसीराबाद के बाद मंत्री ने सतीश चंद्र कालेज मैदान, हेमा नाथ बाबा के मैदान हल्दी, आमघाट खेल मैदान व पटखौली में खेल कुंभ का शुभारंभ किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए जमीन की व्यवस्था कराकर जल्द ही ग्रामीण स्टेडियम बनवाने का काम किया जाएगा। कहा पांच एकड़ जगह की व्यवस्था कराकर 50 करोड़ रुपए की लागत से बड़े स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री ने खिलाड़ियों को क्रिकेट किट आदि सामान तत्काल मुहैया कराने का आश्वासन दिया।


By- Dhiraj Singh

No comments